आज कोई गीत या कोई कविता नहीं,
कि अब तक जो लिख-लिख कर पन्ने काले किये ,
कितने लफ्ज़ कितने हर्फ़ इस ज़ुबान के हवाले किये ,
कि कितने किस्से इस दुनिआ के कागज़ों पर जड़ दिए ,
कितने लावारिस किरदारों को कहानियों के घर दिए ,
खोलकर देखी जो दिल की किताब तो एहसास हुआ कि
अब तक जो भी लिख रहा हूँ सब फ़र्ज़ी लिख रहा हूँ।
लेकिन आज कोई दिल बहलाने वाली झूठी उम्मीद नहीं ,
आज बस इन साँसों में सहकती हर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
कि आवारा पंछी हूँ एक , उड़ना चाहता हूँ ऊँचे पहाड़ों में ,
नरगिस का फूल हूँ एक , खिलना चाहता हूँ सब बहारों में ,
कि बेबाक आवाज़ हूँ एक, गूँजना चाहता हूँ खुले आसमान पे ,
आज़ाद अलफ़ाज़ हूँ एक, गुनगुनाना चाहता हूँ हर ज़ुबान पे ,
खो जाना चाहता हूँ इस हवा में बन के एक गीत ,
बस आज उसी की साज़-ओ-तर्ज़ी लिख रहा हूँ।
जो चुप-चाप से बह्ते रहे इन आँखों से आज तक ,
उन अश्कों के बादलों में तूफ़ान सी गर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
आज सिर्फ मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।।
आज सिर्फ एक अर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
आज बस इस खुदी की खुद-गर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
कि अब तक जो लिख-लिख कर पन्ने काले किये ,
कितने लफ्ज़ कितने हर्फ़ इस ज़ुबान के हवाले किये ,
कि कितने किस्से इस दुनिआ के कागज़ों पर जड़ दिए ,
कितने लावारिस किरदारों को कहानियों के घर दिए ,
खोलकर देखी जो दिल की किताब तो एहसास हुआ कि
अब तक जो भी लिख रहा हूँ सब फ़र्ज़ी लिख रहा हूँ।
लेकिन आज कोई दिल बहलाने वाली झूठी उम्मीद नहीं ,
आज बस इन साँसों में सहकती हर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
कि आवारा पंछी हूँ एक , उड़ना चाहता हूँ ऊँचे पहाड़ों में ,
नरगिस का फूल हूँ एक , खिलना चाहता हूँ सब बहारों में ,
कि बेबाक आवाज़ हूँ एक, गूँजना चाहता हूँ खुले आसमान पे ,
आज़ाद अलफ़ाज़ हूँ एक, गुनगुनाना चाहता हूँ हर ज़ुबान पे ,
खो जाना चाहता हूँ इस हवा में बन के एक गीत ,
बस आज उसी की साज़-ओ-तर्ज़ी लिख रहा हूँ।
जो चुप-चाप से बह्ते रहे इन आँखों से आज तक ,
उन अश्कों के बादलों में तूफ़ान सी गर्ज़ी लिख रहा हूँ ,
मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।
आज सिर्फ मन मर्ज़ी से जीने की मन की मर्ज़ी लिख रहा हूँ ।।
The game is broadcasted from our studio in Bucharest and is available 24/7. It consists of commonplace Roulette bets along with the most well-known special bets properly as|in addition to} chance of|the potential of|the potential for} saving customized favorite bets. For instance, the crypto bonus is hooked up to a 48x wagering requirement. If you want to get started on a live dealer on line casino with plenty of funds up for grabs within the welcome bonus, Slots.lv might be finest choice|the only option|your greatest option}. Aside from the promotions, the live desk experience out there right here is top-quality. Some of the issues we like about this on line casino embody plenty of bonuses that gamers can earn, lots of tournaments, 점보카지노 and low wagering requirements.
ReplyDelete