Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

BATWAARA

जब सारा कुछ ही बंटा पड़ा है इस दुनिया में , तो आ हम भी एक बटवारा करते हैं , आज से दिन तेरे और रात मेरी। इस गोरे दिन की रोशनी तेरी, खुशियाँ तेरी, हर महफ़िल तेरी , इस गोरे दिन का हर एक रंग तेरा , मगर रात पे नज़र न रखना, उस काली रात का अँधेरा मेरा , उस काली रात की ख़ामोशी मेरी। इस गोरे दिन के गलीचे पर तुम मेले लगाना , हर त्योहार मनाना , इक्कठे करके तुम सारे बशर ढोल बजाना , खूब शोर मचाना , मगर रात को ज़रा सी भी आवाज़ न करना , उस काली रात की चादर पर बैठ के हम भी एक मज़मा लगाएंगे , इक्कठे करके ग़म के बाशिंदे चुप्पी के राग मल्हार गायेंगे , उस काली रात के साये में बैठ के टूटे सपनों का सोग मनाएंगे। तो आ आज हम भी एक बटवारा करते हैं , आज से गोरे दिन तेरे और काली रात मेरी। इस गोरे दिन के चार पहर तो तेरे हैं ही, चल तू रात के दो पहर भी लेले, इस गोरे दिन के काफिले तो तेरे हैं ही, चल तू रात के रास्ते भी लेले, इस गोरे दिन का सूरज तो तेरा है ही , चल तू  रात के चाँद-तारे भी लेले , मगर मेरी काली रात के सन्नाटे पर नज़र न रखना , अब तो वही एक आखरी सौग़ात मेरी। जब सारा कुछ ही बंटा पड़ा है इस दुनिया म

WOH

सुना है अाज कल वोह चुप चाप सा रहता है,  अाज तक जो सबकी आवाज़  था। अाज कल वोह खुद खुदी से खुदगर्ज़  सा रहता है, आज तक जो सबसे इख़्लास था। सुना है अाज कल वोह चुप चाप सा रहता है,  अाज तक जो सबकी अावाज़ था।  सुना है इस्तीफा दे दिया ईशरतों से उसने, आज कल वोह हंसता नहीं है  बशर है इसी दुनिया में वोह,  मगर कहीं भी बसता नहीं है  सुना है आज कल वोह किसी की याद में रोता नहीं है किसी भी हशर का असर आज कल उस पे होता नहीं है  सुना है आज कल वोह बे-जान सा रहता है, आज तक जो ज़िंदादिली का  अहसास था।  सुना है अाज कल वोह चुप चाप सा रहता है,  अाज तक जो सबकी अावाज़ था।  सुना है ज़ज़्बों को दफ़ना दिया उसने, आज कल लिखता नहीं है, गाता नहीं है दिल के कैनवस को कहीं जला दिया उसने, बे-रंग किसी की तस्वीर बनाता नहीं है सुना है सपनों से वैर हो गया कोई, आज कल रात भर सोता नहीं है किसी भी नज़म का असर आज कल उस पे होता नहीं है सुना है आज कल बे-ताल सा हो गया है, आज तक जो सुरीला साज़ था। सुना है अाज कल वोह चुप चाप सा रहता है,  अाज तक जो सबकी अावाज़ था।  सुना है उसे सुनने वाले उसके अज़ीज़ भी आज कल बेहरे हो गए हैं